
Jan 8, 2014
खेतों में कई दिनों से एक बाघिन शावकों के साथ घूम रही है। गत दिवस गिधौर गांव में गन्ने के खेतों में देखी गई बाघिन अब भगतनिया फार्म पर पहुंच गई है। खेतों में कटा पड़ा गन्ना लादने पहुंचे श्रमिकों ने जब बाघिन व शावकों के पग चिन्ह देखे तो वे उल्टे पैरों भाग खड़े हुए। भगतनिया फार्म के मालिक सौदागर सिंह के अनुसार उनके खेतों में गन्ना कटा पड़ा है। मंगलवार को सुबह करीब साढ़े आठ बजे उन्होंने श्रमिकों को गन्ना लादने के लिए खेतों पर भेजा। श्रमिक जब खेत पर पहुंचे तो देखा कि पड़ोस में स्थित दूसरे खेत में बाघिन व शावकों के ताजा पग चिन्ह बने हैं। इस पर श्रमिकों को लगा कि बाघिन कहीं निकट ही है। इससे डरकर वे वापस भाग आए। श्रमिक सलीम व लालाराम से इसकी सूचना मिलने पर गांव के अन्य लोगों के साथ वह स्वयं खेत पर पहुंचे। बाघिन की दहशत में आग जलाई गई। तब गन्ना लादने का कार्य शुरू हो सका। एक अन्य किसान जसमीत सिंह ने भी खेतों में शावकों के साथ बाघिन के घूमने की पुष्टि की है। गत दिवस बाघिन को इसी क्षेत्र के गांव गिधौरा, फुलइया व दाह फार्म के आसपास घूमते देखा गया था। इसकी सूचना सामाजिक वानिकी विभाग को किसानों ने दी है। उधर विश्व प्रकृति निधि के प्रोजेक्ट अफसर नरेश कुमार ने भी बाघिन के घूमने की बात स्वीकार की है। इनका कहना है कि टीम को निगरानी के लिए लगाया जा रहा है। जानकारों का मानना है कि सर्दी का मौसम और भोजन की समस्या के चलते भी बाघिन व वन्य जीव खुले में आ रहे हैं।
As Posted in Jagran.com
Recent Comments