
May 3, 2014
पीलीभीत : बीती रात हाईवे पर अचानक बाघ आकर बैठ गए। सड़क पर बाघ को देखकर उधर से निकल रहे राहगीरों के कदम ठिठक गए। लगभग डेढ़ घंटे बाद बाघ के चले जाने पर ही यातायात चालू हो सका। बाघ के अचानक सड़क पर आकर बैठ जाने से आसपास के ग्रामीणों में दहशत का आलम है। गुरुवार रात को पूरनपुर से हजारा जाने वाली रोड पर हरीपुर के समीप चंदिया हजारा में एक बाघ जंगल से बाहर निकल आया। वह सड़क पर बीचोबीच आकर बैठ गया। सड़क पर बाघ को देखकर उधर से निकल रहे राहगीरों के कदम ठिठक गए। बाघ से सौ सौ मीटर की दूरी पर ही दोनों ओर वाहन खड़े हो गए। इससे काफी लंबा जाम लग गया। कुछ ड्राइवरों ने हिम्मत दिखाकर वाहन का प्रेशर हार्न बजाकर उसको भगाने का प्रयास भी किया।
एकाएक बाघ के आंखे तरेरने के कारण वह दहशत में आ गए। वे लोग चुपचाप वाहनों को बंद कर लाइट जलाकर बाघ के जाने का इंतजार करते रहे। करीब डेढ़ घंटे बाद रात नौ बजे टाइगर के जंगल में जाने के बाद ही आवागमन शुरू हुआ। अचानक टाइगर के ड़क पर आकर बैठने आसपास के गांवों के ग्रामीणों में दहशत का आलम है।
As posted in Jagran.com
Recent Comments