
Apr 24, 2014
पीलीभीत: साइकिलों पर शीशम के बोटा लादकर नेपाल लिए जा रहे तस्कर एसएसबी को देखकर भाग गए। जवानों ने मौके से चार साइकिले और छह बोटा लकड़ी बरामद की हैं।सिंघाडा उर्फ टाटरगंज के शीशम के जंगल से इस समय अवैध कटान जोरों पर है। सोमवार की रात बीओपी कैंप टाटरगंज के सब इंस्पेक्टर मनमोहन सिंह ने जवानों के साथ नेपाल बार्डर पर पिलर संख्या 31 और 32 के बीच लकड़ी तस्करों की घेराबंदी की। सएसबी जवानों को देखते ही सभी तस्कर साइकिलें छोड़ कर भाग गए। जवानों ने चार साइकिलें और उस पर लदे छह शीशम के बोटा बरामद किए हैं। बरामद माल का सीजर बनाया गया है। सूचना खीरी जिले के संपूर्णानगर रेंजर को दी गई है। इससे कुछ दिन पहले भी नेपाल बार्डर पर एक बाइक और शीशम की लकड़ी बरामद की गई थी।
As posted in Jagran.com
Recent Comments