
Feb 3, 2015
पीलीभीत: केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका गांधी ने जिले में पेड़ों के कटान, खराब सड़कों और ओवरलोडिंग पर सख्त तेवर दिखाए हैं। साथ ही जिला सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक में कहा कि टाइगर रिजर्व बने अभी दिन ही कितने हुए हैं चार-चार बाघों की मौत के पुराने मामले खुल रहे है। यह हैरान करने वाला है। यहां वन कर्मियों और वन अफसरों को इसके लिए जवाबदेह बनना होगा। गांधी सभागार में समिति की अध्यक्ष व सांसद मेनका गांधी ने एक एक करके जिले में हुए विकास कार्यों की प्रगति को जाना। समिति के सचिव डीएम ओएन सिंह ने सभी विभागों की प्रगति के बारे में बताया। सांसद ने जिले में जिविनि, बीएसए और डीएफओ के समन्वय से एक लाख पाकड़ व यूकेलिप्टिस के पौधे लगाने को कहा। सांसद ने जंगल का बेहतर रख रखाव करने के लिए डीएफओ को सख्त निर्देश दिए। सेव टाइगर मुहिम को सार्थक बनाने के लिए प्रयास करने को कहा गया है। बैठक में सड़कों की बेहतरी के लिए आरटीओ राजेश कर्दम को ओवरलोडिंग रोकने की हिदायतें दीं। लोनिवि के प्रमुख को कड़ी हिदायतें दीं गई। साथ ही आरईएस को सोलह फरवरी तक लंबित कार्य पूरे करने को कहा।
जनपद की तमाम सड़कों पर लगी चुंगी को खत्म कराने के लिए विभागीय अफसरों को केंद्रीय मंत्री ने कसा। सांसद के समक्ष बाढ़ खंड के कई प्रोजेक्ट का पैसा न आने के बारे में ईई मिन्हाज ने आंकड़े पेश किए। सांसद ने कहा कि आगामी दो माह में एक हजार सामूहिक विवाह कराने के लिए स्टीमेट तैयार कर जल्द सौपे। सांसद ने अफसरों से पूछा कि गुलड़िया भूप सिंह आदर्श गांव है वहां क्या के लिए कार्ययोजना क्या है? इस पर अफसरों ने बजट की कमी बताई। सीडीओ ने विविध ढंग से गांव में कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाने की बात कही। लीड बैंक अफसर श्री नौटियाल ने गुलडि़या भूप सिंह में बैंक स्वीकृत होने की जानकारी दी। रोजगार के लिए पांच साल में एक लाख लोगों को ट्रेनिंग देने आत्मनिर्भर बनाएं। लोनिवि के एक्सईएन को फटकार लगाते हुए सांसद ने कहा कि काम करो। गांवों में कम्युनिटी सेंटर बनाए जाने के अलावा प्यास गांव में पिचिंग कराने, रंमबोझा चौराहे से इलाबांस की सड़क निर्माण के अलावा बरखेड़ा में महिला डिग्री कालेज के लिए जिला पंचायत के एएमए को कार्यवाही करने को कहा। भरारी पुल बनाने के निर्देश भी जारी किए गए। डीएफओ कैलाश प्रकाश से केंद्रीय मंत्री ने कहा कि चार-चार बाघ मर रहे हैं मेरे संसदीय क्षेत्र में इसका जवाब देना होगा। स्कूल के शौचालय, जंगल में फायर लाइन बंद करने, अस्तबलों लिए स्थान चिन्हित किया जाए। बैठक के बाद मधुवन स्थित मोबाइल रिपेयरिंग प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया। बैठक में जिला प्रशासन के अफसर समेत भाजपा नेता संजय गंगवार, एमआर मलिक, प्रवक्तानंद, रंजीत कुमार, अश्वनी अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल, देंवेंद्र सिंह, बाबू राम पासवान, आशा मिश्रा आदि मौजूद रहे।
As posted in Jagran.com
Recent Comments